एक्सप्लोरर
IPL 2022 के बेस्ट अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन, जानिये नंबर-1 से 11 तक किसे-किसे मिलनी चाहिए जगह

राहुल त्रिपाठी (सोर्स: iplt20.com)
1/11

सलामी जोड़ी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा सबसे बेस्ट अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. इस सीजन इन्होंने 30 से ज्यादा की बल्लेबाजी औसत और 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए हैं. अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/11

सलामी जोड़ी के लिये दूसरे नंबर के बल्लेबाज में RCB के रजत पाटीदार फिट बैठते हैं. रजत ने इस सीजन 50 से ज्यादा के बल्लेबाजी औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 333 रन जड़े हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/11

तीसरे क्रम के बल्लेबाज के लिए राहुल त्रिपाठी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. राहुल त्रिपाठी IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. इस सीजन भी उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की. राहुल त्रिपाठी ने IPL 2022 में SRH के लिए 37.55 की औसत और 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए. इस अनकैप्ड प्लेइंग इलेवन की कप्तानी के लिए भी राहुल त्रिपाठी ही सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/11

मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर सबसे बेस्ट हैं. तिलक ने अपने डेब्यू सीजन में ही 397 रन बना डाले. इस दौरान तिलक का बल्लेबाजी औसत 36.09 और स्ट्राइक रेट 131.02 रहा. वह मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/11

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को इस IPL की अनकैप्ड भारतीय टीम के विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. विकेट के पीछे वह बेहद फुर्तीले रहे हैं. बल्लेबाजी में भी इन्होंने खूब रन जड़े हैं. जितेश ने इस सीजन 29.25 की बल्लेबाजी औसत 163.63 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
6/11

RCB के शाहबाज अहमद छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए फिट बैठते हैं. शाहबाज ने इस सीजन 27.38 की औसत और 120.99 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
7/11

राहुल तेवतिया इस सीजन की अनकैप्ड भारतीय टीम के फिनिशर होंगे. तेवतिया ने इस सीजन में गुजरात के लिए कई मौकों पर मैज विजेता पारी खेली है. उन्होंने 31 की औसत और 147.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
8/11

सनराइजर्स के स्पीड स्टार उमरान मलिक का नाम इस टीम में शामिल करना जरूरी हो जाता है. उन्होंने इस सीजन 22 विकेट चटकाए हैं. वह इस सीजन के टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
9/11

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने IPL 2022 में 9 मैच खेले. इन्होंने 14.07 की लाजवाब बॉलिंग औसत से 14 विकेट चटकाए. मोहसिन की गेंदों पर रन बनाना भी बेहद मुश्किल रहा. इन्होंने प्रति ओवर महज 5.97 रन दिए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
10/11

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप की भी जगह इस टीम में बनती है. अर्शदीप ने इस सीजन 10 विकेट चटकाए. उन्होंने डेथ ओवर्स में लाजवाब गेंदबाजी की. उनका इकोनॉमी रेट भी 8 के अंदर है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
11/11

गुजरात टाइटंस के स्पिनर साईं किशोर बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इन्होंने इस सीजन में 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. इनका गेंदबाजी औसत 20.17 और इकोनॉमी रेट 7.56 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 02 Jun 2022 09:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion