चेन्नई के रंग में रंगे सुपर किंग्स के खिलाड़ी, माही से लेकर मोईन अली तक, इस ड्रेस में आए नज़र
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी वहां के ट्रेडिशनल ड्रेस में नज़र आए. महेंद्र सिंह धोनी, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर और इंग्लैंड के मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और राजवर्धन हैंगरेकर चेन्नई की परंपरागत ड्रेस वेश्टी में दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ये सभी फोटो शेयर की हैं. धोनी पीले रंग के कुर्ते के साथ वेश्टी पहने हुए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने सफेद रंग की शर्ट के साथ वेश्टी पहना है.
फैंस इन फोटोज़ को जमकर शेयर कर रहे हैं. चेन्नई के खिलाड़ियों की वेश्टी पहने फोटोज़ वायरल हो रही हैं. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम अब तक 6 मैचों में से सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज कर सकी है.
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 के आगाज़ से पहले ही चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी.
चेन्नई की टीम ताज़ा प्वाइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर है. 10वें नंबर पर मुंबई इंडियंस है और 9वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -