CSK vs PBKS: आईपीएल इतिहास में पहली बार शुरुआती तीन मैच हारी चेन्नई, जानें मैच की बड़ी बातें
आईपीएल 2022 में रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में यह लगातार तीसरी हार है. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैच हार गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 18 ओवर में 126 रनों पर ऑल आउट हो गई. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. वहीं धोनी के बल्ले से 23 रन निकले. इनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
चेन्नई ने पावरप्ले में कई अहम विकेट गंवा दिए और छह ओवर में टीम का स्कोर चार विकेट खोकर 27 रन था. ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल एक रन बना सके. उनके बाद पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉबिन उथप्पा 10 रन बनाकर आउट हो गए.
मोईन अली खाता भी नहीं खोल सके और वैभव अरोड़ा की गेंद पर बोल्ड होकर उनका दूसरा शिकार बने. अब कप्तान रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे लेकिन वह भी खाता नहीं खोल सके जिन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया. अंबाती रायडू केवल 13 रन बना सके.
एमएस धोनी के जाते ही चेन्नई की जीत की उम्मीद खत्म हो गई. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा 0 पर आउट हो गए. जडेजा न चाहते हुए भी एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे. जडेजा जीरो पर आउट होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले धोनी चार बार जीरो पर आउट हो चुके हैं.
इस सीजन में चेन्नई के बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है. लगातार तीन मैच गंवाने के बाद चेन्नई की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -