IPL 2022: विराट जब तक शतक नहीं लगाते डेट पर नहीं जाऊंगी...इस सीज़न के वो पोस्टर जो जमकर हुए वायरल
आईपीएल 2022 में क्रिकेट फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. तमाम फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम जाते हैं और अलग अलग अंदाज में सपोर्ट करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ फैंस अपनी पसंदीदा टीम और क्रिकेटर को मैच के दौरान पोस्टर लहराकर सपोर्ट करते हुए भी लिखते हैं. कुछ फैंस के पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं. पिछले दिनों विराट कोहली की एक फैन का पोस्टर वायरल हुआ था.
इस पोस्टर पर उसने लिखा था कि वह तब तक किसी को डेट नहीं करेगी, जब तक विराट कोहली अपना 71 वां शतक पूरा नहीं कर लेंगे. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. विराट कोहली पिछले 2 साल से कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं और फैंस को उनके शतक का इंतजार है.
इसके अलावा आरसीबी की एक फैन पिछले मुकाबले में एक अनोखी पोस्टर के साथ नजर आई, जिस पर लिखा था कि वह तब तक शादी नहीं करेगी जब तक आरसीबी आईपीएल की चैंपियन नहीं बन जाती.
आरसीबी ही नहीं बल्कि दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के समर्थन वाले पोस्टर भी जमकर वायरल हो रहे हैं. हार्दिक पांड्या का एक फैन पिछले दिनों ऐसा पोस्टर लहरा रहा था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
इस पोस्टर पर लिखा हुआ था कि अगर हार्दिक पांड्या मैच में अर्धशतक पूरा कर लेते हैं तो वह अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देगा. इसमें पांड्या अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और यह सोशल मीडिया पर कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -