117 किलो था वजन, अंडर-19 टीम में होते नहीं मिला खेलने का मौका, अब CSK के लिए कमाल कर रहा श्रीलंकाई गेंदबाज
श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा अपने आप में एक मिसाल हैं. ओवर वेट होने के चलते उन्होंने जिस तरह से अपने आप को क्रिकेट खेलने के काबिल बनाया वह काबिलेतारीफ है. मौजूदा समय में तीक्षणा आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. वह बीते सीजन भी सीएसके के लिए खेले थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहेश तीक्षणा नेशनल ड्यूटी पर होने चलते सीएसके के लिए इस सीजन में शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे. उन्हें 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में वापसी की. वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं.
महेश तीक्षणा के लिए क्रिकेटर बनना आसान नहीं रहा. उनका वजन 117 किलो था. ओवर वेट के चलते उन्हें अंडर-19 विश्व कप टीम में मौका नहीं मिला था. अंडर-19 टीम में होते हुए भी मैच के दौरान उन्हें बाहर बैठना पड़ता था.
इसके बाद उन्होंने वजन कम करने पर काम किया. तीक्षणा ने सख्त डाइट का पालन किया. उन्होंने कई महीनों तक चावल नहीं खाए. मछली और स्नैक्स भी खाना बंद कर दिया. वह सारा समय जिम करते और दौड़ लगाते. 2020 आते-आते उन्होंने 22 किलो वजन कम कर लिया. उन्होंने यो-यो टेस्ट में अपने समय में काफी सुधार किया इसके अलावा 2 किमी स्प्रिंट रेस 10.1 मिनट से घटाकर 8.20 मिनट कर दिया.
महेश तीक्षणा सीएसके के पहले नेट बॉलर थे. बाद में उन्हें 2022 आईपीएल में टीम में शामिल किया गया. बीते सीजन उन्होंने सीएसके के लिए शानदार बॉलिंग की. आईपीएल 2022 में वह चेन्नई के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए 9 मैच में 12 विकेट चटकाए थे.
महेश तीक्षणा श्रीलंका के लिए अहम गेंजबाज हैं. वह अपनी टीम का क्रिकेट के तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. महेश तीक्षणा ने श्रीलंका के लिए 2 टेस्ट, 12 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -