Photos: IPL 2023 की ट्रॉफी के साथ दिखे 9 टीमों के कप्तान, धोनी-पांड्या के बीच होगा पहला मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने वाली है. आईपीएल ने 2023 के ट्रॉफी की फोटो ट्विटर पर शेयर की है. आईपीएल ट्रॉफी के साथ 9 टीमों के कप्तान भी नजर आ रहे हैं. इसमें रोहित शर्मा नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक साथ नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा. गुजरात की टीम पिछले सीजन की चैंपियन है. उसने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था.
हार्दिक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले सीजन में गजब का प्रदर्शन किया था. पांड्या इस सीजन में भी कमाल दिखा सकते हैं.
चेन्नई टूर्नामेंट की सबसे अनुभवी टीमों में से एक है. टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई बार धमाकेदार प्रदर्शन किया है और वह चैंपियन भी रह चुकी है. इस बार चेन्नई की टीम बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी.
चेन्नई ने बेन स्टोक्स पर भारी रकम खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया है. स्टोक्स इंग्लैंड के विस्फोटक खिलाड़ी हैं. वे बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी माहिर हैं. चेन्नई को उनसे काफी उम्मीदें होगीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -