एक्सप्लोरर
IPL 2023: 'मजदूरी करके खेली क्रिकेट', पंजाब को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी की कहानी सुनकर रो पड़ेंगे आप!
Nathan Ellis Story: ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज ने अपने जीवन में काफी संघर्ष करने के बाद कामयाबी हासिल की है.
![Nathan Ellis Story: ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज ने अपने जीवन में काफी संघर्ष करने के बाद कामयाबी हासिल की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/8fb4d816f4696c5cbf4abb8185c22dfe1680777843656428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेथन एलिस
1/7
![आईपीएल 2023 का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया. इस बेहद रोमांचक मैच में आखिरकार पंजाब को 5 विकेट से जीत मिली. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नेथन एलिस को दिया गया. पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले इस ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. नेथल एलिस अपने जीवन में काफी संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं. आइए हम आपको उनके इस सफर की कहानी सुनाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/cdc36261b327af59a0e34e43402326f1969dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईपीएल 2023 का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया. इस बेहद रोमांचक मैच में आखिरकार पंजाब को 5 विकेट से जीत मिली. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नेथन एलिस को दिया गया. पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले इस ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. नेथल एलिस अपने जीवन में काफी संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं. आइए हम आपको उनके इस सफर की कहानी सुनाते हैं.
2/7
![22 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स से लगातार रिजेक्ट होने के बाद लेथन एलिस अपना जीवन यापन करने के लिए तस्मानिया चले गए. उनके पास न कोई कॉन्ट्रैक्ट था और न ही कोई नौकरी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/a108c4570153adbd01fb4e993b5c4a64f0207.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
22 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स से लगातार रिजेक्ट होने के बाद लेथन एलिस अपना जीवन यापन करने के लिए तस्मानिया चले गए. उनके पास न कोई कॉन्ट्रैक्ट था और न ही कोई नौकरी.
3/7
![लेथन एलिस ने अपना बिल चुकाने के लिए एक नहीं बल्कि 5-6 तरह के अलग-अलग काम एक साथ किए. ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने भूनिर्माण में मजदूरी, घर बनाने का काम, एक जगह से दूसरी जगह फर्नीचर पहुंचाने का काम, हाई स्कूल में टीजर के सहायक का काम और सेल्समेन का काम भी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/bfd7003c5a1c02f45d3b9fe696985838a1ac3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेथन एलिस ने अपना बिल चुकाने के लिए एक नहीं बल्कि 5-6 तरह के अलग-अलग काम एक साथ किए. ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने भूनिर्माण में मजदूरी, घर बनाने का काम, एक जगह से दूसरी जगह फर्नीचर पहुंचाने का काम, हाई स्कूल में टीजर के सहायक का काम और सेल्समेन का काम भी किया था.
4/7
![लेथन एलिस ने अपने संघर्ष के बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि, उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे वोरिंग काम किए हैं. उन्होंने बताया कि, मैं डोर-टू-डोर सेल्समेन था. हर रोज सुबह मुझे अजनबियों के घर जाकर सामान बेचना पड़ता था. कई बार जब मैं सुबह-सुबह किसी के घर जाकर दरवाजा खटखटाता था, तब वो जोर से दरवाजा पटक कर बंद कर देते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/382973bf99857d16d956a5b55a3eaef6d2fbd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेथन एलिस ने अपने संघर्ष के बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि, उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे वोरिंग काम किए हैं. उन्होंने बताया कि, मैं डोर-टू-डोर सेल्समेन था. हर रोज सुबह मुझे अजनबियों के घर जाकर सामान बेचना पड़ता था. कई बार जब मैं सुबह-सुबह किसी के घर जाकर दरवाजा खटखटाता था, तब वो जोर से दरवाजा पटक कर बंद कर देते थे.
5/7
![लेथन ने आगे बताया कि, सेल्समैन के अलावा उन्होंने कंस्ट्रक्शन साइट्स पर भी काम किया है, लेकिन उच्च स्तर पर क्रिकेट खेलने के साथ-साथ आप कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम नहीं कर सकते, क्योंकि शरीर दोनों कामों को संभाल नहीं पाता है. इसलिए मैं, ज्यादा दिनों तक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम नहीं कर पाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/dddb96dd5f3054c28e17ee7ba43ead365cd21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेथन ने आगे बताया कि, सेल्समैन के अलावा उन्होंने कंस्ट्रक्शन साइट्स पर भी काम किया है, लेकिन उच्च स्तर पर क्रिकेट खेलने के साथ-साथ आप कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम नहीं कर सकते, क्योंकि शरीर दोनों कामों को संभाल नहीं पाता है. इसलिए मैं, ज्यादा दिनों तक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम नहीं कर पाया.
6/7
![उन्होंने आगे बताया कि, क्रिकेट तस्मानिया के साथ ट्रेनिंग करने के लिए उन्हें बिल्कुल सुबह-सुबह और शाम को जाना पड़ता था. वहीं, मजदूरी का काम सुबह जल्दी शुरू होता था और शाम को जल्दी खत्म हो जाता था, इसलिए उन्होंने ये काम किया था, ताकि क्रिकेट ट्रेनिंग के साथ पैसे भी कमा सके. हालांकि, उन्हें शनिवार को भी मजदूरी के लिए बुलाया जाता था और उस पूरे दिन वह क्रिकेट ट्रेनिंग करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उस जॉब को छोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/f63971665bb0fbb7346cd977660df1cedb6cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे बताया कि, क्रिकेट तस्मानिया के साथ ट्रेनिंग करने के लिए उन्हें बिल्कुल सुबह-सुबह और शाम को जाना पड़ता था. वहीं, मजदूरी का काम सुबह जल्दी शुरू होता था और शाम को जल्दी खत्म हो जाता था, इसलिए उन्होंने ये काम किया था, ताकि क्रिकेट ट्रेनिंग के साथ पैसे भी कमा सके. हालांकि, उन्हें शनिवार को भी मजदूरी के लिए बुलाया जाता था और उस पूरे दिन वह क्रिकेट ट्रेनिंग करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उस जॉब को छोड़ दिया.
7/7
![लेथन ने बताया कि, इन सभी नौकरियों ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी मजबूत बना दिया. आपको बता दें कि, राजस्थान के खिलाफ लेथन ने जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग और देवदत्त पैडिकल जैसे 4 धांसू बल्लेबाजों का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/8a5f56ac876f2dcbdb193a070abcf78c6d65f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेथन ने बताया कि, इन सभी नौकरियों ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी मजबूत बना दिया. आपको बता दें कि, राजस्थान के खिलाफ लेथन ने जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग और देवदत्त पैडिकल जैसे 4 धांसू बल्लेबाजों का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
Published at : 06 Apr 2023 11:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion