फ्रेंचाइजी ने 2017 में खरीदा, एक भी मैच में नहीं मिला मौका; फिर ऐसे चमका ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला आईपीएल में खूब चल रहा है. आईपीएल के 16वें सीजन में वह अब तक सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. इन दिनों ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है. वह आईपीएल 2023 में दो मैचों में 149 रन बना चुके हैं. इस दरम्यान वह दो अर्धशतक लगाने में सफल रहे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में वह 8 रन से शतक से चुक गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल सफर आसान नहीं रहा. उन्हें साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने खरीदा. लेकिन ऋतुराज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें आईपीएल डेब्यू करने के लिए तीन साल इंतजार करना पड़ा. वह 2019 में सीएसके का हिस्सा थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2020 में ऋतुराज ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया.
ऋतुराज गायकवाड़ तब से लेकर आज तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने हुए हैं. इस दौरान 2021 में जब चेन्नई ने चौथी बार खिताब जीता तो वह टीम का हिस्सा थे. आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले सीएसके ने उन्हें रिटेन किया था.
ऋतुराज ने आईपीएल में अब तक 38 मैच खेले हैं जिनमें 1356 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में अब तक एक शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रन नॉट आउट है.
ऋतुराज के नाम घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधत्व करते हैं. इसके अलावा वह इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया ब्लू के लिए भी खेले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-22 क्रिकेट खेली है.
ऋतुराज गायकवाड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह ज्यादा सफल नहीं रहे और उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 135 रन बनाए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका हाईएस्ट स्कोर 57 रन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -