Photos: मदन लाल ने ट्रेनिंग दी, फिर टीम इंडिया का नेट बॉलर बना; बाद में IPL में ऐसे हुई सिमरजीत की एंट्री
दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले सीएसके के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के लिए आईपीएल का सफर आसान नहीं रहा. उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. वह साल 2022 से सीएसके की टीम का हिस्सा हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिमरजीत सिंह ने तेज गेंदबाज बनने का फैसला किया जिसके लिए गेंदबाजी की शुरुआती ट्रेनिंग पूर्व क्रिकेटर मदन लाल से ली. घरेलू क्रिकेट में साल 2018 में उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू किया. तब उनकी उम्र 23 साल थी.
साल 2021 में शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में ईशान पोरल, संदीप वारियर, साई किशोर अर्शदीप सिंह और सिमरजीत सिंह को नेट बॉलर के तौर पर चुना गया था. इसके बाद सिमरजीत सिंह के आगे का सफर तय हुआ.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलराउंडर को 20 लाख रुपये में खरीदा. बीते सीजन उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए कुछ मैच खेले. वह आईपीएल में अब तक 6 मुकाबले खेल चुके हैं.
सिमरजीत सिंह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह अब तक 13 फर्स्ट क्लास मैच, 23 लिस्ट ए मैच और 26 टी20 मैच खेल चुके हैं.
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें गुजरात के खिलाफ उसे हार मिली. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीएसके की टीम जीतने में सफल रही. हालांकि सिमरजीत सिंह को इन दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -