Photos: दिल्ली कैपिटल्स के ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर करेंगे. उन्हें ऋषभ पंत की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है. पंत चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हैं. वॉर्नर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का काफी अनुभव है. बीते साल वह दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज थे. आईपीएल 2022 में उन्होंने 432 रन बनाए थे. इस बार वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में धमाल मचा सकते हैं. मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में हैं. इस साल घरेलू सीजन में भी उनका बल्ला खूब चला. आईपीएल 2022 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 282 रन बनाए थे. इस सीजन में अगर पार्थिव का बल्ला चला तो वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श गेंद और बल्ले से कमाल करने में माहिर हैं. वह आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. अगर वह इस सीजन में बल्ले से सफल हुए तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. बीते सीजन मार्श ने आईपीएल में 251 रन बनाए थे.
रोवमैन पॉवेल सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में कारगर साबित हो सकते हैं. वह तेज गति से रन बनाने के अलावा बॉलिंग करने में माहिर हैं. इस सीजन में वह लीडिंग रन स्कोरर बन सकते हैं. उन्होंने बीते सीजन आईपीएल में 250 रन स्कोर किए थे.
सरफराज खान को अभी तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. वह घरेलू क्रिकेट में पिछले कई सीजन ने से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं. मौजूदा समय में सरफराज दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. अगर इस सीजन में सरफराज बल्से से सफल हुए तो वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -