एक्सप्लोरर
DC vs CSK: पहली बार 'रेनबो जर्सी' में हारी दिल्ली कैपिटल्स, ये रहे चेन्नई की जीत के 3 बड़े कारण
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. यह पहला मौका है जब दिल्ली की टीम रेनबो जर्सी में हारी है.
![IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. यह पहला मौका है जब दिल्ली की टीम रेनबो जर्सी में हारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/08e5115dec20b1a7a82ad0c222cda3891684594878233344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेंद्र सिंह धोनी और डेविड वॉर्नर
1/6
![चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. वह आईपीएल 2023 के क्वालीफायर में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. चेन्नई का अब गुजरात टाइटंस से मुकाबला होगा. दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक दिलचस्प फैक्ट सामने आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/2c5f97aa38457256feec9d1a190f7eb5b600b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. वह आईपीएल 2023 के क्वालीफायर में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. चेन्नई का अब गुजरात टाइटंस से मुकाबला होगा. दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक दिलचस्प फैक्ट सामने आया.
2/6
![यह पहली बार है जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम रेनबो जर्सी में हारी है. दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ स्पेशल जर्सी पहनी थी. दिल्ली ने रेनबो जर्सी में पहला मैच 2020 में खेला था. इसमें उसनें आरसीबी को 59 रनों से हराया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/ff094a89f9e43ece0380c3730c431d5a3c502.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह पहली बार है जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम रेनबो जर्सी में हारी है. दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ स्पेशल जर्सी पहनी थी. दिल्ली ने रेनबो जर्सी में पहला मैच 2020 में खेला था. इसमें उसनें आरसीबी को 59 रनों से हराया था.
3/6
![दिल्ली ने 2021 में रनबो जर्सी पहनकर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. इसके बाद 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया. लेकिन वह 2023 में जीत के सिलसिले को बरकरार नहीं रख पाई. दिल्ली को चेन्नई ने 77 रनों से हरा दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/4531c6882b9d3875e25e9e89e684e9c846352.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली ने 2021 में रनबो जर्सी पहनकर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. इसके बाद 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया. लेकिन वह 2023 में जीत के सिलसिले को बरकरार नहीं रख पाई. दिल्ली को चेन्नई ने 77 रनों से हरा दिया.
4/6
![चेन्नई ने दिल्ली को अरुण जेटली स्टेडिमय में बुरी तरह हराया. चेन्नई की जीत के पीछे तीन बड़े कारण रहे. चेन्नई की जीत का पहला कारण उसकी बैटिंग रही. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. कॉनवे ने 87 रन और ऋतुराज ने 79 रन बनाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/fbeaa405b694db85d48ec912986e6ab1e6c7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेन्नई ने दिल्ली को अरुण जेटली स्टेडिमय में बुरी तरह हराया. चेन्नई की जीत के पीछे तीन बड़े कारण रहे. चेन्नई की जीत का पहला कारण उसकी बैटिंग रही. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. कॉनवे ने 87 रन और ऋतुराज ने 79 रन बनाए.
5/6
![चेन्नई की जीत का दूसरा बड़ा कारण उसका शानदार बॉलिंग अटैक रहा. टीम को तुषार देशपांडे ने पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पृथ्वी शॉ को 5 रनों के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद दीपक चाहर और महीश थीक्षणा और पथिराना ने कमाल दिखाया. जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/693396c5dfb832a1db28d3d470a8993781d13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेन्नई की जीत का दूसरा बड़ा कारण उसका शानदार बॉलिंग अटैक रहा. टीम को तुषार देशपांडे ने पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पृथ्वी शॉ को 5 रनों के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद दीपक चाहर और महीश थीक्षणा और पथिराना ने कमाल दिखाया. जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया.
6/6
![चेन्नई की जीत का तीसरा कारण महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और टीम का ओवर ऑल प्रदर्शन रहा. धोनी ने अपने गेंदबाजों को सिचुएशन के हिसाब से इस्तेमाल किया. उन्होंने वॉर्नर के विकेट काफी मशक्कत की. अंतत: पथिराना ने वॉर्नर को शिकार बनाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/145df10796b7b828c8529e43e43fb224599f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेन्नई की जीत का तीसरा कारण महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और टीम का ओवर ऑल प्रदर्शन रहा. धोनी ने अपने गेंदबाजों को सिचुएशन के हिसाब से इस्तेमाल किया. उन्होंने वॉर्नर के विकेट काफी मशक्कत की. अंतत: पथिराना ने वॉर्नर को शिकार बनाया.
Published at : 20 May 2023 08:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion