PHOTO: अंपयार पर चिल्लाने के चलते लगा जुर्माना, गुस्से में तोड़ा हाथ, जानिए दिल्ली कैपिटल्स के मैच विनर खिलाड़ी की दिलचस्प कहानी
भारत के खिलाफ हाल में खत्म हुई लिमिटेड ओवर्स सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जीत में किसी एक खिलाड़ी ने तीनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया तो वह ऑलराउंडर मिचेल मार्श थे. मार्श ने इस वनडे सीरीज में 97 के शानदार औसत के साथ 194 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिचेल मार्श ने अभी तक के अपने करियर में मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ काफी सुर्खियां बटोरी हैं. साल 2019 में शेफील्ड शील्ड के दौरान तस्मानिया के खिलाफ मुकाबले में मार्श ने शानदार अर्धशतक तो जमाया लेकिन उसके बाद वह तुरंत आउट होकर पवेलियन लौट गए.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने से वाले मिचेल मार्श अपना विकेट गंवाने की वजह से इतना अधिक निराश थे कि उन्होंने इसका गुस्सा खुद के हाथ पर निकाला. दरअसल मार्श ने ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद दीवार पर तेजी से एक गुस्से में एक मुक्का मारा जिससे उनका हाथ ही टूट गया.
इसके बाद साल 2021 में बिग बैश लीग के एक मुकाबले के दौरान मिचेल मार्श अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद इतनी बुरी तरह से गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने मैदान पर ही उसका इजहार कर दिया.
मार्श को इस व्यवहार को लेकर मैच रेफरी से भी मैच के बाद डांट मिली थी, लेकिन अपनी गलती मानने की वजह से प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ा था.
आगामी आईपीएल सीजन में मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे और उनका मौजूदा फॉर्म जिस तरह का देखने को मिला है, उसका लाभ जरूर दिल्ली की टीम को मिलने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -