IPL 2023: फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में पूरे किए अपने 4000 रन, ऐसा करने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस सीजन वह अब तक 600 से अधिक रन बना चुके हैं. फाफ अब आईपीएल में एक खास क्लब का भी हिस्सा भी बन गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल में अपने 4000 रनों का आंकड़ा भी पूरा किया. फाफ ने यह मुकाम 121वीं पारी में हासिल किया. फाफ इसी के साथ आईपीएल में ऐसा करने वाले चौथे विदेश खिलाड़ी भी बन गए हैं.
फाफ से पहले आईपीएल में यह कारनामा डेविड वॉर्नर, एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल ने किया था. इसमें से डेविड वॉर्नर के नाम अभी आईपीएल में 6000 से अधिक रन दर्ज हैं और वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.
डेविड वॉर्नर के नाम पर अभी आईपीएल में 174 मैचों में 41.22 के औसत से 6265 रन दर्ज हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एबी डी विलियर्स हैं जिन्होंने आईपीएल में 5162 रन बनाए थे. वहीं लिस्ट में तीसरे स्थान पर क्रिस गेल हैं जिनके नाम पर आईपीएल में 4965 रन दर्ज हैं.
फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज भी बन गए हैं. आरसीबी के लिए इससे पहले विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल, जैक कैलिस, और ग्लेन मैक्सवेल ने यह कारनामा किया है.
फाफ डू प्लेसिस अभी तक अपने टी20 करियर में 341 मैच खेलने के बाद 32 से अधिक के औसत से 9250 से अधिक रन बना चुके हैं. फाफ के नाम पर 59 अर्धशतक और 5 शतक दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -