Photos: केएल राहुल से लेकर जोफ्रा आर्चर तक, इस सीजन चोटिल हो कर बाहर होने वाले स्टार खिलाड़ी
आईपीएल 2023 में कुछ मैच खेलने के बाद चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केन विलियमसन कहीं न कहीं सबसे पहले नंबर पर आते हैं. विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीज़न के लिए 2 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. विलियसन चेन्नई के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्होंने सीज़न में सिर्फ एक ही मैच खेला, जिसमें सिर्फ फील्डिंग की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (1 मई) खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. राहुल की दाहिनी जांघ में चोट लगी थी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉप्ले कंधे में चोट लगने के कराण IPL 2023 से बाहर हो गए थे. उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. टॉप्ले सिर्फ एक ही मैच खेल सके थे.
आरसीबी के ही एक और तेज़ गेंदबाज़ डेविड विली भी इस सीज़न चोट से जूझते हुए दिखे थे. विली उंगली में फ्रैक्चर और स्ट्रेन चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए. विली ने मौजूदा सीज़न में आरसीबी के लिए कुल 4 मैच खेले. विली की जगह टीम में केदार जाधव को रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया.
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2023 में एमआई के लिए कुल 5 मैच खेले. टूर्नामेंट में आर्चर लगातार अपनी फिटनेस जूझते दिखाई दे रहे थे. स्टार पेसर अपनी संपूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए इंग्लैंड लौट गए, जहां वो रिहैब की प्रक्रिया से गुज़रेंगे. उनकी जगह मुंबई ने क्रिस जॉर्डन को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया. मुंबई ने आर्चर को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था.
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ जयदवे उनादकट अभ्यास के दौरान चोटिल हुए थे. उनके बाएं कंधे मे चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें पूरे सीज़न से बाहर होना पड़ा. उन्होंने IPL 2023 में कुल 3 मैच खेले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -