Photos: विस्फोटक शतक के बाद शुभमन गिल ने बैट को किया 'किस', रोहित ने देखें कैसे मुस्कुरा कर दी बधाई
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक और शतक जड़ा दिया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग करते हुए क्वालीफायर 2 में शतक लगाया. शुभमन का इस सीजन में यह तीसरा शतक रहा. शुभमन ने शतक के बाद बल्ले को किस किया. इसकी फोटो आईपीएल ने ट्वीट की है. शुभमन ने तूफानी शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुभमन के शतक के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हाथ मिलाकर बधाई दी. रोहित और शुभमन की यह बॉन्डिंग फैंस को बहुत पसंद आई. आईपीएल ने शुभमन और रोहित की फोटो को भी ट्वीट किया है. इस पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं.
शुभमन ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके लगाए. शुभमन की पारी की मदद से गुजरात ने मुंबई को 234 रनों का लक्ष्य दिया. शुभमन के साथ साई सुदर्शन ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 43 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 28 रन बनाए.
गिल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 3 शतक लगाए हैं. इस मामले में विराट कोहली और जोस बटलर पहले नंबर पर हैं. कोहली ने 2016 में 4 शतक लगाए थे. बटलर ने 2022 में 4 शतक लगाए थे.
गिल ने दूसरे क्वालीफायर में खतरनाक बैटिंग करते हुए एक और उपलब्धि हासिल कर ली. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लिहाजा ऑरेंज कैप गिल के पास आ गई है. उन्होंने 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -