Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: इन मजबूरियों की वजह से देश छोड़ पाकिस्तान चले गए थे राशिद खान, ऐसी है गुजरात टाइटंस के स्पिनर की कहानी
राशिद खान मौजूदा वक़्त में क्रिकेट जगत के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं. राशिद इन दिनों IPL 2023 में खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में राशिद गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राशिद ने गुजरात की कमान संभाली थी. राशिद खान को यहां तक पहुंचने के लिए तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराशिद खान का जन्म 20 सितंबर, 1998 में अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ था. उस वक़्त अफगानिस्तान के हालात काफी खराब थे. देश युद्ध जैसे हालातों का सामना कर रहा था. इन सारी चीज़ों देखते हुए राशिद ने अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चले गए. राशिद अपने माता-पिता के 11 बच्चों में से एक हैं.
देश के हालात ठीक होने के बाद राशिद अफगानिस्तान वापस लौट आए थे. राशिद अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. क्रिकेट के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ती चली गई और राशिद ने सिर्फ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. 2015 में राशिद खान को अपनी मेहनत का फल मिला. उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.
राशिद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को अपना आदर्श मानते थे. राशिद ने शाहिद अफरीदी के एक्शन जैसे बॉलिंग करनी शुरू की थी. राशिद दुनिया भर में होने वाली तमाम क्रिकेट लीग खेलते हैं.
राशिद खान को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रूपये की कीमत में साइन किया था. गुजरात से पहले वो टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.
राशिद अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 5 टेस्ट, 86 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो राशिद अब तक टूर्नामेंट में कुल 97 मैच खेल चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -