IPL 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं ये पांच खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. इस बार भी सभी की नजरें गतविजेता गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन पर जरूर रहने वाली है. जिसके बाद हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आगामी आईपीएल सीजन में टीम के लिए मैदान पर दमदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में शुभमन गिल की गिनती भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ी के तौर पर की जाती है. पिछले IPL सीजन में शुभमन गिल ने 34.50 के औसत से 483 रन बनाए थे, जिसमें 4 शानदार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी.
पिछले आईपीएल सीजन में डेविड मिलर के बल्ले से 16 पारियों में 68.71 के शानदार औसत के साथ 481 रन देखने को मिले थे. इस दौरान वह 9 पारियों में नाबाद पवेलियन लौटे थे. डेविड मिलर ने टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका को जिस तरह से निभाया था उसने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया था. आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी को मिलर से फिर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की गिनती आईपीएल इतिहास के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है. वहीं राशिद ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए बल्ले से भी खुद को मैच विनर साबित किया था. राशिद ने IPL 2022 सीजन में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे.
नई गेंद के साथ मोहम्मद शमी का सामना करना वर्ल्ड क्रिकेट के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है. शमी ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने वाले गेंदबाज के तौर पर अहम भूमिका अदा की थी. शमी ने पिछले सीजन में 16 मैचों में खेलते हुए कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे.
गुजरात टाइटंस टीम की सबसे बड़ी मजबूती कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, जो टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से मैच विनर साबित हुए हैं. पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले में हार्दिक ने टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया था और आगामी सीजन में एक बार फिर से उनका प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए काफी अहम साबित होने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -