IPL 2023 Prize Money: आईपीएल 2008 विनर टीम को मिले थे 5 करोड़ से भी कम, बीते 15 साल में इतनी बढ़ गई प्राइज मनी
आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है. इसमें सभी खिलाड़ी भाग लेना चाहते हैं. आईपीएल में विजेता टीम को जितनी प्राइज मनी दी जाती है इतनी दुनिया की किसी क्रिकेट लीग में नहीं दी जाती. इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जारी है. इस बार विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. इतनी ही धनराशि बीते साल खिताब जीतने और हारने वाली टीम को दी गई थी. आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2008 से लेकर 2023 तक इनाम की राशि में कब इजाफा किया गया और कब कटौती हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ. पहले सीजन का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. तब विजेता टीम को 4 करोड़ 80 लाख रुपये इनाम के दौर पर दिए गए थे. अगले साल यानी 2009 में भी इस प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया गया. खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स की टीम को 4.8 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए. वहीं उपविजेता को 2.4 करोड़ रुपये दिए गए.
साल 2010 में आईपीएल की प्राइज मनी में इजाफा किया गया. जो 2013 तक बरकरार रही. इस दौरान खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 करोड़ रुपये दिए गए. जबकि उपविजेता को 5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रुप में मिले.
साल 2014 में आईपीएल की प्राइज मनी में फिर बढ़ोतरी की गई. जो 2015 तक लागू रही. इस दौरान आईपीएल का फाइनल जीतने वाली टीम को पाइज मनी के तौर पर 15 करोड़ रुपये दिए गए. जबकि उपविजेता को 10 करोड़ रुपये मिले.
आईपीएल 2016 की प्राइज मनी में बंपर इजाफा किया गया. यह इनाम की धनराशि 2019 तक विजेता टीम को दी जाती रही. इस दौरान खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये जबकि हारने वाली को 11 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए. इस बीच उपविजेता की प्राइज मनी में इजाफा हुआ. 2016 और 2017 में फाइनल हराने वाली टीम को 11 करोड रुपये जबकि 2018 और 2019 में उपविजेता टीम को 12.50 करोड़ रुपये दिए गए.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में साल 2020 ऐसा रहा जब आईपीएल की प्राइज मनी में कटौती की गई. यह कटौती कोरोना वायरस महामारी के चलते हुई. आईपीएल 2020 में खिताब जीतने वाली टीम को महज 10 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले. जबकि उपविजेता को 6.25 करोड़ रुपये दिए गए.
साल 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी थी. लेकिन इस दौरान आईपीएल की प्राइज मनी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई. यानी विजेता को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 12.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए. वहीं, आईपीएल 2022 में विजेता टीम की प्राइज मनी में कोई इजाफा नहीं हुआ. जबकि उपविजेता की प्राइज मनी में इजाफा किया गया. आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये दिए गए थे.जबकि उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -