Photos: PSL में ठोका था आतिशी शतक, KKR ने इस खतरनाक बल्लेबाज को अभी तक नहीं दिया मौका
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. कुछ दिन पहले वह केकेआर की टीम से जुड़े थे. लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं दिया गया. जबकि टीम के कई बल्लेबाजों की खराब फॉर्म जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल 2022 के मिनी ऑक्शन में जेसन रॉय अनसोल्ड रहे थे. उन पर किसी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया. लेकिन शाकिब अल हसन और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें केकेआर की टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया. उन्हें कोलकाता ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन बायो-बबल के चलते वो नहीं खेले थे. इससे पहले 2021 में वह सनराइडर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. तब उन्होंने हैदराबाद के लिए 5 मैचों में 150 रन बनाए थे.
आईपीएल 2023 में केकेआर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद लगातार दो मैच जीतकर केकेआर ने वापसी की. लेकिन अब तक केकेआर की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है. इसके बावजूद जेसन रॉय को अभी तक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. इस सीजन में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
जेशन रॉय मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. पीएसएल 2023 में उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 63 गेंद पर 145 रन बनाए थे. उनकी इस शतकीय पारी में 20 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
जेसन रॉय इंग्लैंड का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 5 टेस्ट, 116 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वह इंग्लैंड के अलावा, आईपीएल, पीएसएल, बीपीएल, बीबीएल और द हंड्रेड में भी खेलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -