Photos: राजस्थान रॉयल्स के वे खतरनाक बल्लेबाज जो अकेले ही पलट सकते हैं मैच, देखें लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स के धुआंधार बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2022 में टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने सबसे ज्यादा 863 रन बनाए. इस दौरान बटलर ने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. वह इस तरह के बल्लेबाज हैं जो अकेले मैच जिता सकते हैं. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर से काफी उम्मीद होगी. इस बार भी अगर बटलर की बल्ला चला तो राजस्थान की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पावर हिटिंग गजब की है. वह इस बार भी अपनी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं. आईपीएल 2022 में संजू ने 458 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े. वह टीम को अकेले ही मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.
शिमरॉन हेटमायर एक ऐसे बैटर हैं जो अपनी क्लीन और पावर हिटिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. बीते सीजन उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए थे. अपना दिन होने पर हेटमायर अकेले ही विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. इस बार भी टीम को उनसे काफी उम्मीद रहेगी.
देवद्त्त पडिक्कल भी अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल में ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं. बीते सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के सफल बल्लेबाजों में से एक थे. आईपीएल 2022 में में उन्होंने 376 रन बनाए थे.
रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की टीम में पिछले कुछ सीजन से लगातार बने हुए हैं. इस बार भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया. वह ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. पिछले साल उन्होंने लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे. वह अपने आप को मैच फिनिशर के रूप में मानते हैं.
जेसन होल्डर आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. बीते सीजन वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. वह अपनी तेज बॉलिंग और धुआंधार बैटिंग के लिए मशहूर हैं. होल्डर राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -