Photos: धूम्रपान से रहते हैं दूर, खास मौकों पर शराब है पहली पसंद, ऐसी है KKR के लॉकी फर्ग्युसन की पर्सनल लाइफ
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह अपनी तेज गेंदों के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के 16वें सीजन की वह अब तक की सबसे तेज गेंद फेंक चुके हैं. 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 154.1 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडियन प्रीमियर लीग में वह एक फिर कोलकाता नाइट राइर्स के लिए खेल रहे हैं. वह साल 2019 में केकेआर के जुड़े थे और 2021 तक कोलकाता के लिए खेले. इस दौरान वह बहुत कारगर साबित नहीं हुए.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. तब 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. बीते साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.
आईपीएल 2023 में लॉकी फर्ग्युसन की फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में वापसी हुई. इस बार केकेआर ने उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड के जरिए 10 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा.
लॉकी फर्ग्युसन की पर्सनल लाइफ मस्त मौला है. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन वह अपनी गर्लफ्रेंड एम्मा कोमोकी के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हैं. निजी जिंदगी में लॉकी धू्म्रपान से दूर रहते हैं. लेकिन किसी खास फंक्सन के दौरान शराब उनकी पहली पसंद है.
न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 1 टेस्ट, 53 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है. लॉकी फर्ग्युसन न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड में खेली जाने वाली हंड्रेड लीग में भी खेलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -