IPL 2023: अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों की IPL सैलरी से भी ज्यादा है LED स्टम्प्स की कीमत
LED स्टम्प्स का एक सेट करीब 25 से 35 लाख के बीच आता है. यानी एक मैच में इस्तेमाल होने वाले दोनों सेटों को जोड़ा जाए तो इनकी कीमत 50 से 70 लाख के बीच होती है. अलग-अलग देशों में इनकी कीमत में थोड़ा अंतर होता है. IPL में भी यही एलईडी स्टम्प्स इस्तेमाल किए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIPL में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी IPL सैलरी 50 लाख से कम हैं. इनमें अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. ऐसे में यह चौंकाने वाली ही बात है कि स्टम्प की कीमत एक खिलाड़ी की एक साल की IPL सैलरी से भी ज्यादा है.
IPL में मिलने वाले 'प्लेयर ऑफ दी मैच' प्राइजमनी से अगर एलईडी स्टम्प्स की तुलना की जाए तो यह स्टम्प्स इस रेस में 50 से 70 गुना तक महंगे साबित होते हैं.
क्रिकेट में पहले लकड़ी से बने हुए स्टम्प्स ही इस्तेमाल किए जाते थे. धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी के विकास के बाद पहले इनकी बेल्स LED फॉर्म में आने लगीं और फिर पूरे स्टम्प्स को ही LED रूप दे दिया गया.
यह LED स्टम्प्स आकर्षक तो होते ही हैं, साथ ही करीबी रन आउट और स्टम्पिंग जैसे फैसलों में थर्ड अंपायर की बहुत मदद भी करते हैं. दरअसल, जैसे ही इन स्टम्प्स से बॉल या हाथ टच होता है तो इनकी एलईडी चमकने लगती है, जिससे थर्ड अंपायर को फैसला देने में आसानी होती है.
LED स्टंप का आविष्कार ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉन्टे एकरमैन द्वारा किया गया. इसके बाद उन्होंने डेविड लेगिटवुड के साथ मिलकर जिंग इंटरनेशनल कंपनी बनाई और अब यह कंपनी बड़ी संख्या में इस तरह के स्टम्प्स बना रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -