LSG vs MI: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें कैसे प्लेऑफ की बनी टॉप टीम
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान मुंबई ने लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई की इस पारी में एक भी अर्धशतक नहीं लगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में बिना किसी अर्धशतक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है. पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेले गए 2018 के फाइनल मैच में बना था. हैदराबाद ने 178 रन बनाए थे. हैदराबाद और कोलकाता के बीच इसी सीजन में खेले गए क्वालीफायर में 174 रन बने थे.
आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 182 रन बनाए. इस दौरान टीम का एक भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका. कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित 11 रन बनाकर आउट हुए. इशान ने 15 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने 20 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. तिलक वर्मा ने 26 रनों की अहम पारी खेली.
नेहल वढेरा ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. क्रिस जॉर्डन ने 4 रन बनाए. टिम डेविड ने 13 रनों का योगदान दिया. बता दें कि मुंबई और लखनऊ में से जीतने वाले टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.
मुंबई की पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन-उल-हक ने 4 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन दिए. यश ठाकुर ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन दिए. मोहसिन खान को भी एक सफलता हाथ लगी. मोहसिन ने 3 ओवरों में 24 रन दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -