Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PHOTOS: कभी मजदूरी करके खुद बनाई थी पिच, अब लखनऊ सुपर जायंट्स में धमाल मचा रहे हैं रवि बिश्नोई
IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वहीं उसके दो बाद यानी फरवरी, 2022 में टी इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिश्नोई जोधपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं. बिश्नोई ने कुछ साल पहले ‘स्पोर्ट्स यारी’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बताया था. उन्होंने बाताय था कि कैसे उन्होंने क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की थी और वहां खुद ही मेहनत मजदूरी करके पिच बनाई थी.
बिश्नोई ने बताया कि नाकामी आपकी तरक्की का एक अहम हिस्सा है. आपको जब भी मौका मिले, उसे बर्बाद न होने दें और अपना बेस्ट प्रदर्शन करें. उन्होंने आगे बताया कि मैंने जोधपुर में अपने कोच प्रद्योत सिंह राठौर और शाहरुख पठान के साथ मिलकर ‘स्पार्टन’ नाम की एक क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की थी.
गेंदबाज़ ने आगे कहा था, “हमारे पास पैसे नहीं थे, इसलिए हम और हमारे कई साथी मिलकर सीमेंट की बोरी और ईंटे तक उठाते थे. उन्होंने अपना साथियों के साथ मिलकर एकेडमी की पिच बनाई थी. उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपनी राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स को अपनी 12वीं की परीक्षा के आगे रखा था. हालांकि, मैं ट्रायल्स में नाकाम रहा था, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी थी.
बता दें आईपीएल 2022 रवि बिश्नोई के लिए अच्छा गुज़रा था. उन्होंने 14 मैचों में 35.08 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.44 की रही थी. बिश्नोई अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 41 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.35 की औसत से 43 विकेट चटकाए हैं.
गौरतलब है कि 22 वर्षीय बिश्नोई अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 1 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. अपने इकलौते वनडे में उन्होंने एक विकेट लिया है और टी20 इंटरनेशनल में 17.12 की औसत से 16 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.09 की रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -