LSG vs MI: मुंबई इंडियंस की जीत में आकाश मधवान बने 'हीरो', पढ़ें लखनऊ की हार के क्या रहे बड़े कारण
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से मात देते हुए क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई के लिए इस मैच में गेंद से आकाश मधवाल ने अहम भूमिका निभाते हुए 5 विकेट हासिल किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम ने शुरू से ही इस मुकाबले में विकेट गंवाने शुरू कर दिए थे. पहले 6 ओवरों में टीम ने अपने दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे.
लखनऊ का स्कोर एक समय इस मैच में 69 रन पर 2 विकेट था. इसके बाद टीम ने 101 रन बनाकर सिमट गई. अगले 32 रनों के अंदर लखनऊ ने अपने 8 विकेट गंवा दिए. इसका सबसे बड़ा कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना.
मुंबई के लिए एलिमिनेटर मैच में 3 युवा खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. बल्लेबाजी में तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने अहम समय पर 26 और 23 रनों की पारियां खेलते हुए टीम का स्कोर 182 तक पहुंचाया.
गेंदबाजी में मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला. आकाश ने 3.3 ओवरों में सिर्फ 5 रन देते 5 विकेट हासिल किए. आकाश ने इस मुकाबले में प्रेरक मांकड, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को अपना शिकार बनाया.
मुंबई के लिए इस मैच में कैमरून ग्रीन और सूर्या के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी काफी अहम समय पर आई थी. इस साझेदारी के दम पर मुंबई की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -