Photos: ये हैं आईपीएल के पांच सबसे अमीर कप्तान, करोड़ों में है संपत्ति, देखें लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अमीर कप्तान की बीत की जाए तो एमएस धोनी नंबर-1 पर हैं. उनके पास 860 करोड़ रुपये की संपत्ति है. आईपीएल 2022 के हाफ सीजन को अगर छोड़ दिया जाए तो वह साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. उनकी कमाई का जरिया आईपीएल, विज्ञापन और उनका खुद का बिजनेस है. इसके अलावा वह इंस्टाग्राम से भी काफी पैसे कमाते हैं. धोनी चेन्नई को चार बार खिताब जिता चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा आईपीएल के दूसरे सबसे धनी कप्तान हैं. वह 147 करोड़ रुपये के मालिक हैं. रोहित अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब जिता चुके हैं. वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. वह भारतीय टीम के ए+ ग्रेड में शामिल क्रिकेटर हैं. उनकी कमाई का जरिया बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल, विज्ञापन और इंस्टाग्राम है.
इस लिस्ट में शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं. शिखर आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. शिखर धवन 96 करोड़ रुपये के मालिक हैं. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत आईपीएल, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापन है. धवन बीसीसीआई के सी ग्रेड में शामिल हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार ऑलराउंडर और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या सबसे अमीर कप्तानों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनकी नेट वर्थ 77 करोड़ रुपये है. हार्दिक आईपीएल में कई साल तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले. उसके बाद बीते साल वह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने और पहली ही बार खिताब जीतने में सफल रहे. हार्दिक की कमाई का जरिया बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और विज्ञापन हैं.
सबसे अमीर कप्तानों की लिस्ट में केएल राहुल पांचवें नंबर पर हैं. उनकी नेट वर्थ 75 करोड़ रुपये है. बीते कुछ वर्षों में आईपीएल में उनका बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने आईपीएल 2018, 2020, 2021 और 2022 में 600 से ज्यादा रन बनाए. वहीं 2019 आईपीएल में उनके बल्ले से 593 रन निकले थे. रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल एक विज्ञापन के 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और विज्ञापन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -