Photos: एक भी टी20 मैच नहीं खेला, ऐसे हुई IPL में एंट्री, अब मुंबई के लिए कमाल कर रहे ऋतिक शौकीन
ऋतिक शौकीन का ताल्लुल दिल्ली से है. लेकिन वह आईपीएल में मुंबई की टीम से खेलते हैं. वह टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. ऋतिक को जितनी जल्दी आईपीएल में मौका मिला शायद इतनी जल्दी किसी दूसरे नए खिलाड़ी को नहीं मिला होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋतिक शौकीन को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. वह बीते साल ही अपना डेब्यू करने में सफल रहे. तब उन्हें डेब्यू कैप सचिन तेंदुलकर ने दी थी.
ऋतिक शौकीन आईपीएल डेब्यू से पहले टी20 मैच नहीं खेले थे. आईपीएल में पदार्पण से पहले वह लिस्ट ए के तहत 8 मैच खेले थे. घेरलू क्रिकेट में वह दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ऋतिक शौकीन को जब मुंबई इंडियंस ने बीते साल मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया तब वह अनकैप्ड प्लेयर की लिस्ट में थे. मुंबई ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था.
बीते एक साल में ऋतिक शौकीन को मुंबई इंडियंस ने खूब निखारा. इस दौरान जहीर खान ने उन्हें बॉलिंग के गुर सिखाए. दिल्ली में रहते हुए ऋतिक की प्रतिभा को क्रिकेट कोच तारक सिन्हा ने पहचाना था.
ऋतिक शौकीन आईपीएल में अब तक 10 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. वह आईपीएल में अब तक 5 विकेट लेने के अलावा 66 रन बना चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -