एक्सप्लोरर
GT vs MI Qualifier 2: खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने कैसे पकड़ी लय? क्वालीफायर तक पहुंचने के पीछे ये रहे 3 बड़े कारण
IPL 2023 GT vs MI: मुंबई इंडियंस की इस सीजन में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय कर लिया.
![IPL 2023 GT vs MI: मुंबई इंडियंस की इस सीजन में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/becd764d6e871817cbace62ef4f821dd1685028354402344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई इंडियंस
1/6
![मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफायर में जगह बना ली है. टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलेगी. मुंबई का यहां तक सफर आसान नहीं रहा. यह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की इस सीजन में खराब शुरुआत रही थी. लेकिन टीम ने शानदार वापसी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/018f1e0cec451c71e9ac110fcd793f4a8cd13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफायर में जगह बना ली है. टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलेगी. मुंबई का यहां तक सफर आसान नहीं रहा. यह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की इस सीजन में खराब शुरुआत रही थी. लेकिन टीम ने शानदार वापसी की.
2/6
![मुंबई को सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. लेकिन इसके बाद मुंबई ने वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते. लेकिन फिर दो मैचों में हार का सामना किया. उसे चेन्नई ने दो बार हराया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/dcfd67c0771d9f997b43a04873636935bff58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई को सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. लेकिन इसके बाद मुंबई ने वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते. लेकिन फिर दो मैचों में हार का सामना किया. उसे चेन्नई ने दो बार हराया.
3/6
![मुंबई अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए खिलाड़ियों का बदलाव जरूर किया, लेकिन कुछ खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में फिक्स रखे. यही खिलाड़ी मुंबई की ताकत बन गए. उसके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी दम दिखाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/0255570fbf32d90518ca37deeaae5bc5766ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए खिलाड़ियों का बदलाव जरूर किया, लेकिन कुछ खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में फिक्स रखे. यही खिलाड़ी मुंबई की ताकत बन गए. उसके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी दम दिखाया.
4/6
![टीम के क्वालीफायर तक पहुंचने की सबसे बड़ी वजह ओवर ऑल परफॉर्मेंस रहा. मुंबई ने 14 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 की जगह हासिल कर ली. इसके बाद एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/91bea1c4f36bf849ca01f6faf4429e06afed7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीम के क्वालीफायर तक पहुंचने की सबसे बड़ी वजह ओवर ऑल परफॉर्मेंस रहा. मुंबई ने 14 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 की जगह हासिल कर ली. इसके बाद एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया.
5/6
![मुंबई की एलिमिनेटर में जीत के पीछे आकाश मधवाल की अहम भूमिका रही. उन्होंने 5 विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ दी. क्वालीफायर तक के सफर में बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/9ea2a25c38fb8ec49f08865129c5719a8be11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई की एलिमिनेटर में जीत के पीछे आकाश मधवाल की अहम भूमिका रही. उन्होंने 5 विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ दी. क्वालीफायर तक के सफर में बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही.
6/6
![टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 15 मैच खेलते हुए 544 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए. कैमरून ग्रीन टीम के लिए गेम चेंजर रहे. उन्होंने 15 मैचों में 422 रन बनाए. लेकिन ये सभी रन मुश्किल स्थिति से निकालने में काम आए. इशान किशन ने 15 मैचों में 454 रन बनाए. अगर मुंबई के क्वालीफायर में पहुंचने के तीन कारणों की बात करें तो पहला कारण बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा. इसके बाद गेंदबाजों का परफॉर्मंस अहम साबित हुआ. कप्तान रोहित शर्मा के फैसले भी अहम रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/3e370b2fde2635cfc0eeac74457bd988acbf1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 15 मैच खेलते हुए 544 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए. कैमरून ग्रीन टीम के लिए गेम चेंजर रहे. उन्होंने 15 मैचों में 422 रन बनाए. लेकिन ये सभी रन मुश्किल स्थिति से निकालने में काम आए. इशान किशन ने 15 मैचों में 454 रन बनाए. अगर मुंबई के क्वालीफायर में पहुंचने के तीन कारणों की बात करें तो पहला कारण बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा. इसके बाद गेंदबाजों का परफॉर्मंस अहम साबित हुआ. कप्तान रोहित शर्मा के फैसले भी अहम रहे.
Published at : 25 May 2023 09:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)