एक्सप्लोरर
Photos: आंद्रे रसेल ही नहीं..., आईपीएल 2023 ये खिलाड़ी भी KKR के लिए बन सकते हैं मैच विनर
IPL 2023: आंद्रे रसेल के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 में मैच विनर साबित हो सकते हैं. आइए KKR इन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं.

आंद्रे रसेल
1/6

आंद्रे रसेल दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में एक हैं. वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. रसेल पिछले कई वर्षों से केकेआर के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी दम पर टीम को कुछ यादगार जीत दिलाई हैं. आईपीएल 2023 में भी उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. रसेल तूफानी बैटिंग के अलावा मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं. वह केकेआर के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं.
2/6

वेंकटेश अय्यर भी केकेआर के धुआंधार खिलाड़ी हैं. वह गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं. पिछले कुछ सीजन से वह केकेआर की टीम में बने हुए हैं. वह मिडिल ऑर्डर के उपयोगी बल्लेबाज हैं. वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर्स के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टीम में मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन किया था.
3/6

सुनील नरैन को टी20 क्रिकेट का सबसे किफायती गेंदबाज माना जाता है. वह टी20 क्रिकेट में सुपर ओवर तक मेडन फेंक चुके हैं. नरैन गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार केकेआर की पारी की शुरुआत की है. सुनील नरैन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं.
4/6

लॉकी फर्ग्यूसन बीते सीजन गुजरात जायंट्स का हिस्सा थे. लेकिन इस बार वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे. वह आईपीएल में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. बीते सीजन उन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड कायम किया था. वह अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
5/6

बांग्लादेश के लिटन दास भी इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ समय से वह शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2022 में वह अपनी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.
6/6

साउथ अफ्रीका और नामिबिया का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने वाले डेविड वीजे दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं. हाल ही में वह पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे. लाहौर की टीम इस बार भी खिताब जीतने में सफल रही. वीजे इस बार आईपीएल टीम केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे. वह अपनी ऑलराउंडर काबिलियत के चलते टीम को मैच जिता सकते हैं.
Published at : 25 Mar 2023 03:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion