Photos: किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है पंजाब किंग्स के भानुका राजपक्षे की कहानी, मंत्री ने हाथ-पैर जोड़े तो संन्यास का फैसला लिया था वापस
श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे इन दिनों आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. वह लगातार दूसरे सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. उनकी निजी जिंदगी में जितने उतार-चढ़ाव आए हैं शायद ही किसी दूसरे क्रिकेट की लाइफ में आए हों.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभानुका राजपक्षे ने अक्टूबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. पहली ही मैच में 22 गेंद पर 32 रन जड़ दिए. वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 48 गेंद पर 77 रन की धुआंधार पारी खेली. उनकी बैटिंग स्टाइल देखकर लोग अक्सर भानुका की तुलना पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या से करते हैं.
साल 2021 में उनकी लाइफ में नया मोड़ आया. इसी साल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अनुशासनहीनता के मामले में एक साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया. यह भानुका के लिए एक बड़ा झटका था.
जनवरी 2022 में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्साय की घोषणा कर दी. उनके अचानक रिटायरमेंट के अचानक फैसले से सभी लोग हैरान रह गए. क्योंकि भानुका को भविष्य का स्टार बल्लेबाज माना जा रहा था.
भानुका राजपक्षे को रिटायरमेंट से बाहर लाने में श्रीलंका के खेल मंत्री का सबसे ज्यादा योगदान रहा. उन्होंने भानुका से रिटायरमेंट के फैसले को वापस लेने की अपील की. उसके बाद भानुका माने और उन्हें अपने संन्यास का फैसला वापस लिया.
भानुका राजपक्षे श्रीलंका क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाज हैं. वह श्रीलंका के लिए अब तक 5 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 89 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 678 रन बनाए हैं. वह टी20 इंटरनेशल में अब तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -