IPL 2023: पंजाब किंग्स का खिलाड़ी पाकिस्तानी फौज में होना चाहता था भर्ती, अब इस देश के लिए खेलता है क्रिकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा को भी खेलने का मौका मिला है. जिम्बाब्वे की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रजा को इस आईपीएल सीजन के लिए हुए ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम के लिए साइन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौजूदा समय के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाने वाले सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की तरफ से आईपीएल में किसी टीम द्वारा साइन किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. इससे पहले रेमंड प्राइस, तातेंदा तैबू, ब्रैंडन टेलर को आईपीएल में टीमों द्वारा साइन किया जा चुका है.
पाकिस्तान के सियालकोट में साल 1986 को जन्म लेने वाले सिकंदर रजा ने साल 2002 में अपने परिवार के साथ जिम्बाब्वे आकर बसने का फैसला किया. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के एयरफोर्स स्कूल में पढ़ाई भी की और पाक फौज में उनका भर्ती होने का सपना भी था.
आंखों की रोशनी के टेस्ट में रिजेक्ट होने की वजह से सिकंदर ने फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. साल 2011 में रजा को जिम्बाब्वे की नागरिकता मिली जिसके लिए उन्हें लगभग 9 सालों तक संघर्ष करना पड़ा था.
साल 2007 में सिकंदर जब सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तो उस दौरान उन्होंने स्कॉटलैंड की ग्लासगो यूनिवर्सिटी के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था. इसके बाद जब उनकी यह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी हुई तो उस समय तक सिकंदर यह तय कर चुके थे कि उन्हें आगे क्रिकेट में अपना करियर बनाना है.
साल 2013 में सिकंदर रजा को जिम्बाब्वे की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद से अभी तक रजा तीनों ही फॉर्मेट में बल्ले से गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -