एक्सप्लोरर
In Pics: रविचंद्रन अश्विन की वाइफ ने किया बड़ा खुलासा, शेयर किया स्कूल के दिनों का दिलचस्प किस्सा
R Ashwin Love Story: आर अश्विन की वाइफ पृथी अश्विन ने IPL 2023 के बीच अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया कि अश्विन को उन पर बहुत ज़्यादा क्रश था.

आर अश्विन और पृथी अश्विन
1/6

रविचंद्रन अश्विन IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में अब तक अश्विन शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने 9 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 20 की औसत से 13 विकेट चटका लिए हैं. इसी बीच उनक पत्नी पृथी अश्विन ने दोनों की लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अश्विन को शुरू से ही उन पर क्रश था.
2/6

पृथी अश्विन ने AJIO मैच सेंटर लाइव के शो ‘हैंगआउट’ में अपने पति आर अश्विन के बारे में बात की. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया, “हम दोनों एक ही स्कूल जाते थे. इस तरह से हमारी एक दूसरे मुलाकात हुई थी. लेकिन फिर, हम बड़े हुए और वयस्कों के रूप में फिर से मिले.”
3/6

अश्विन की वाइफ ने आगे बताया, “मैं एक इवेंट कंपनी में काम कर रही थी. उन्हें (आर अश्विन) मुझ पर बहुत ज़्यादा क्रश था और पूरा स्कूल ये बात जानता था. उन्होंने क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल छोड़ दिया और हम पड़ोसी, बर्थडे जैसी चीज़ों से टच में थे. मैं उनसे फिर मिली जब मैं सीएसके का अकाउंट संभाल रही थी और अचानक मैंने उन्हें छह फुट के खिलाड़ी के रूप में देखा. हम एक दूसरे को क्लास 7 से जानते हैं”
4/6

उन्होंने आगे बताया कि 10 साल तक एक दूसरे को जानने के बाद अश्विन ने मुझसे पूछा. पृथी अश्विन ने बताया, “एक बार वह मुझे क्रिकेट के मैदान पर ले गए और वह सीधा बात करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने आपको अपने पूरे जीवन में पसंद किया है और यह 10 सालों में नहीं बदला है. हम वयस्क हैं और चलो यह कोशिश करते हैं.”
5/6

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले आर अश्विन अब तक अपने करियर में कुल 193 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 28.2 की औसत से 170 विकेट चटकाए हैं.
6/6

वहीं अश्विन अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 474, वनडे में 151 और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट चटकाए हैं.
Published at : 04 May 2023 03:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion