PHOTOS: लेफ्टी बैटिंग करने में भी माहिर हैं RCB के ग्लेन मैक्सवेल, जानें क्यों स्कूल टीचर ने बनाया था बाएं हाथ का बल्लेबाज़

आरसीबी की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. मैक्सवेल को अक्सर आपने स्विच हिट और रिवर्स स्पीव जैसे शॉट्स खेलते हुए देखा होगा. बल्लेबाज़ इन शॉट्स को बखूबी खेलते हैं. क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे उनके पीटी टीचर का हाथ है. आइए जानते हैं कि मैक्सवेल से जुड़ी से रोचक कहानी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ये बात है जब ग्लेन मैक्सवेल प्राइमरी स्कूल में थे. एक बार स्कूल में खेलते हुए मैक्सवेल एक हफ्ते तक आउठ नहीं हुए थे. उनके साथियों ने पीटी टीचर से इस बात की शिकायत की. इसके बाद मैक्सवेल बास्केटबॉल खेलने लगे. हालांकि कुछ दिन बाद ही वो क्रिकेट खेलने के लिए वापस आ गए.

इस बार मैक्सवेल को एक शर्त पर क्रिकेट खेलने की परमीशन दी गई कि वो लेफ्टी खेलेंगे. इसी दौरान मैक्सवेल के लेफ्टी बल्लेबाज़ बनने की कहानी शुरू हुई और वो ऐसे ही बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करना सीख गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सवेल ने इस बारे में बताया था कि वो घर जाकर भी लेफ्टी बैटिंग किया करते थे. धीरे-धीरे वो लेफ्टी बैटिंग करने में माहिर हो गए. अब मैक्सवेल के अंदर लेफ्ट हैंड बैंटिग की कला दिखाई देती है. आज वो आसानी से रिवर्स स्वीप और स्विच हिट जैसे शॉट्स लगा पाते हैं.
आईपीएल 2023 मैक्सवेल अब तक कुल पांच मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 176 रन बना लिए हैं. इस दौरान वो 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वहीं अब तक उनके बल्ले से 7 चौके और 19 छक्के निकल चुके हैं.
गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 7 टेस्ट, 128 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने अब तक 115 मैच खेले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -