Virat Kohli in IPL: आईपीएल में विराट कोहली ने पूरे किए 600 चौके, जानें सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है. विराट ऑरेंज कैप की रेस में अपने ही टीम के कप्तान फॉफ डु-प्लेसिस के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऐसे में उनके नए रिकॉर्ड्स बनना भी लाजमी है. विराट कोहली आईपीएल में अब 600 से ज्यादा चौके मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान यह नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइए हम आपको उन टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में पहला नाम शिखर धवन का है. शिखर धवन ने आईपीएल की 209 पारियों में अब तक कुल 730 चौके लगाए हैं. लिहाजा, धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम मौजूद है. वॉर्नर ने आईपीएल की 167 पारियों में अब तक कुल 608 चौके लगाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. विराट कोहली ने आईपीएल की 221 पारियों में अबतक 603 चौके लगाए हैं.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम मौजूद है. रोहित शर्मा ने आईपीएल की 227 पारियों में अब तक कुल 535 चौके लगाए हैं.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है. रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 200 पारियों में बल्लेबाजी की थी, जिसमें उन्होंने कुल 506 चौके लगाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -