IPL 2023: आईपीएल खेलने वाले पांच इंडियन क्रिकेटर्स की बेहद भावुक कहानी, जिन्हें सुनकर रो पड़ेंगे आप!
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट ने एक नहीं बल्कि अनेक क्रिकेटर्स की जिंदगी बदली है. आइए हम आपको पांच ऐसे इंडियन क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जो बेहद गरीब परिवार में पैदा हुए और रहते थे, लेकिन अब आईपीएल ने उन्हें स्टार बना दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में पहले नंबर पर मोहम्मद सिराज का नाम है. सिराज की कहानी सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. सिराज के पिता ऑटो ड्राइवर थे, जो अपने पूरे परिवार के साथ 6*6 के एक कमरे में रहते थे. इतनी मुश्किलों के बाद भी सिराज ने हार नहीं मानी और आखिरकार 2017 में उन्हें पहली बार आईपीएल टीम में जगह मिली. सनराइजर्स हैदराबाद ने सिराज को 2.6 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. उसके बाद उन्हें इंडियन टीम में भी जगह मिली और इस वक्त वह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में एक मुख्य तेज गेंदबाज है. आईपीएल 2023 में सिराज को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है.
इस लिस्ट में दूसरा नाम टी. नटराजन का है. अपनी सटीक यॉर्कर से दुनियाभर के बल्लेबाजों को आउट करने वाले टी. नटराजन का भी बचपन बेहद गरीबी में बीता था. उनके पिता एक देहाड़ी मजदूर थे, जबकि मां सड़कों पर मीट बेचा करती थी. इन सभी मुश्किलों के बावजूद नटराजन ने अपने क्रिकेटर बनने की इच्छा नहीं छोड़ी. 2017 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार आईपीएल टीम में शामिल होने का मौका दिया. आईपीएल 2023 में भी नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम चेतन साकरिया का है. चेतन भी बेहद गरीब परिवार का हिस्सा थे. उनके पिता भी ऑटो चलाते थे और वो खुद अपने चाचा के किराने की दुकान पर सामान बेचा करते थे. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी, लेकिन फिर भी उन्हें क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें पहली बार आईपीएल टीम में शामिल होने का मौका दिया. चेतन को आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4.20 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
यशस्वी जयसवाल का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जो पिछले कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. यशस्वी की कहानी भी बड़ी भावुक है. यशस्वी ने अपने जीवन में काफी कठिनाईयों का सामना किया था. वह मुंबई की गलियों में पानी पुरी बेचा करते थे. घर और पैसा न होने की वजह से वह मुंबई की सड़कों पर सोया करते थे. इन सभी परेशानियों के बावजूद उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. आईपीएल 2023 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
पिछले कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्रिकेट खेलने वाले रिंकू सिंह की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. रिंकू के पिता एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवर करने का काम करते थे. उनका पूरा परिवार गैस एजेंसी के गोडाउन में रहा करता था. इतनी मुश्किलों के साथ जीने के बावजूद रिंकू ने क्रिकेट खेलने की जिद्द नहीं छोड़ी और आज वह केकेआर टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख रुपये में रिटेन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -