IPL 2023: आईपीएल 2023 में कौन मारेगा सबसे लंबा छक्का, इन पांच खिलाड़ियों से होगी सबसे ज्यादा उम्मीदें
आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. आईपीएल का यह 16वां सीजन 31 मार्च शुक्रवार से शुरू होगा. इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं कि एक सवाल है कि इस बार सबसे लंबा छक्का कौन मार सकता है. अगर आपके मन भी यही सवाल है तो आइए हम आपको पांच ऐसे संभावित खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो इस सीजन में सबसे लंबे छक्के मार सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलियम लिविंग्सटन: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लियम लिविंग्सटन का है, जो इस सीजन में भी पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. लिविंग्सटन आईपीएल 2022 की तरह इस सीजन में भी सबसे लंबा छक्का लगा सकते हैं. पिछले सीजन लिविंग्सटन ने 122 मीटर का छक्का लगाया था.
टिम डेविड: मुंबई इंडियंस की टीम में मौजूद इस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स से भी काफी उम्मीदें हैं. इस लंबे और तगड़े क्रिकेटर ने पिछले आईपीएल सीजन में 117 मीटर का दूसरा सबसे लंबा छक्का लगाया था. लिहाजा, इस सीजन में टिम डेविड भी सबसे लंबा छक्का मार सकते हैं.
जॉस बटलर: छक्के मारने की बात हो और बटलर का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर भी आईपीएल 2023 का सबसे लंबा लगा सकते हैं.
रोवमन पॉवेल: वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल का नाम भी इस नंबर पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले रोवमन भी इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगा सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 106 मीटर का आठवां सबसे लंबा लगाया था.
महेंद्र सिंह धोनी: प्रैक्टिस मैचों और ट्रेनिंग सेशन्स को देखकर ऐसा लगता है कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस आईपीएल सीजन में सबसे लंबा छक्का लगा सकते हैं. धोनी की बैट स्पीड का कोई जोड़ नहीं है, वहीं इस सीजन में उनकी बॉडी भी काफी तगड़ी लग रही है. ऐसे में उम्मीद है कि धोनी भी इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -