एक्सप्लोरर
IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर से भिड़ गए थे धोनी, जानें क्या था पूरा मामला
MS Dhoni IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी एक मैच के दौरान अंपायर से उलझ गए थे. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था.
![MS Dhoni IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी एक मैच के दौरान अंपायर से उलझ गए थे. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/bdaa65bcaa5d5dafd6139ef355a156581709709204560344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेंद्र सिंह धोनी
1/5
![चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम को आईपीएल में पांच बार चैंपियन बनवा चुके हैं. धोनी अपनी कप्तानी को लेकर काफी पसंद किये जाते हैं. उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है. वे आमतौर पर मैदान पर काफी शांत नजर आते हैं. लेकिन वे एक बार मैदान पर काफी गुस्से में आ गए थे. इस तरह के मामले में दो-तीन बार हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/e318718562473ad66dae95a58d599de9f1bae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम को आईपीएल में पांच बार चैंपियन बनवा चुके हैं. धोनी अपनी कप्तानी को लेकर काफी पसंद किये जाते हैं. उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है. वे आमतौर पर मैदान पर काफी शांत नजर आते हैं. लेकिन वे एक बार मैदान पर काफी गुस्से में आ गए थे. इस तरह के मामले में दो-तीन बार हुए हैं.
2/5
![आईपीएल 2019 का एक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेला गया. इस मुकाबले के दौरान धोनी अंपायरिंग की वजह से गुस्से में आ गए थे. इतना ही नहीं, वे डगआउट में बैठे थे और वहां से मैदान तक चले आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/c72302426f51ae4410fc3e2d97d8a2b8d36a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईपीएल 2019 का एक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेला गया. इस मुकाबले के दौरान धोनी अंपायरिंग की वजह से गुस्से में आ गए थे. इतना ही नहीं, वे डगआउट में बैठे थे और वहां से मैदान तक चले आए थे.
3/5
![दरअसल चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले का आखिरी ओवर चल रहा था. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई की ओर से आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर बैटिंग कर रहे थे. इससे पहले धोनी भी क्रीज पर थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/c0f54ab5139b3c7581a55efacdefcc168fff5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले का आखिरी ओवर चल रहा था. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई की ओर से आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर बैटिंग कर रहे थे. इससे पहले धोनी भी क्रीज पर थे.
4/5
![जडेजा ने बेन स्टोक्स के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद नो बॉल रही और सिंगल मिल गया. अब स्ट्राइक धोनी के पास थी. उन्होंने 2 रन ले लिए. धोनी तीसरी गेंद पर आउट हो गए. ओवर की चौथी गेंद पर सेंटनर बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने 2 रन लिए. इसी गेंद पर धोनी डगआउट से मैदान पर पहुंच गए. यह मामला नो बॉल का था. लेकिन अंपायर ने नहीं दिया. इसको लेकर माही काफी खफा थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/54b8e0d1abeae7b3e1b36dcc202e41f1a97c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जडेजा ने बेन स्टोक्स के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद नो बॉल रही और सिंगल मिल गया. अब स्ट्राइक धोनी के पास थी. उन्होंने 2 रन ले लिए. धोनी तीसरी गेंद पर आउट हो गए. ओवर की चौथी गेंद पर सेंटनर बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने 2 रन लिए. इसी गेंद पर धोनी डगआउट से मैदान पर पहुंच गए. यह मामला नो बॉल का था. लेकिन अंपायर ने नहीं दिया. इसको लेकर माही काफी खफा थे.
5/5
![हालांकि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से जीत लिया था. आखिरी ओवर से कुल 21 रन आए थे. सैंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/7daa59053501a41d3c9ff327524e8d64b8c10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से जीत लिया था. आखिरी ओवर से कुल 21 रन आए थे. सैंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था.
Published at : 06 Mar 2024 12:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)