IPL 2024: रोहित-रायुडू से भी पीछे हैं धोनी, जानें किसने खेले हैं सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल
आईपीएल 2024 का कुछ ही दिन बाद आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में खिलाड़ियों के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं होगा. एक इसी तरह का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के नाम दर्ज है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल रोहित सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 6 बार आईपीएल फाइनल खेला है. रोहित मुंबई के कप्तान रह चुके हैं. वे 2013 से 2023 तक टीम के कप्तान रहे. मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब जीता है.
अंबाती रायुडू ने भी 6 बार आईपीएल फाइनल खेला है. उनका अब तक का करियर शानदार रहा है. लेकिन रायुडू के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 16 मैचों में 158 रन बनाए थे.
रायुडू ने अभी तक 204 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 4348 रन बनाए हैं. वे इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं. रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
धोनी सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल खेलने के मामले में रोहित और रायुडू से पीछे हैं. धोनी ने 5 बार आईपीएल फाइनल खेला है. उनकी कप्तानी में सीएसके 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 चैंपियन बन चुकी है.
बता दें कि धोनी 250 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 5082 रन बनाए हैं. धोनी ने इस टूर्नामेंट में 24 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -