Photos: कभी रैना तो गंभीर ने IPL में बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां देखें कौन हैं टूर्नामेंट का असली किंग?
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का आगाज होने में बहुत ही कम समय बचा है. आईपीएल 2024 की 22 मार्च से शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट की वजह से टीम इंडिया को कई खिलाड़ी मिले हैं. टूर्नामेंट में गौतम गंभीर और सुरेश रैना से लेकर विराट कोहली तक कई खिलाड़ी ने कमाल दिखाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो शुभमन गिल ने 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन अगर आईपीएल के इतिहास को देखें तो गौतम गंभीर 3 बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. गंभीर ने 2008, 2012 और 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल कहा जाता है. वे अपने करियर के दौरान कई बार विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं. अगर मौजूदा खिलाड़ियों को देखें तो किसी एक को आईपीएल का किंग कहना गलत होगा. कोहली टूर्नामेंट में तीन बार सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं.
विराट कोहली ने पहली बार 2011 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 2013 और 2016 में भी सबसे ज्यादा रन बनाए.
केएल राहुल ने 2019, 2020 और 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए. ऋषभ पंत ने 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
आईपीएल इतिहास को देखें तो गंभीर के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा और अजिंक्य रहाणे भी कमाल दिखा चुके हैं. सचिन ने 2010 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उथप्पा ने 2014 और रहाणे ने 2015 में यह कमाल किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -