जब रवींद्र जडेजा पर IPL खेलने से लगा था बैन, इस नियम की उड़ाई थीं धज्जियां
रवींद्र जडेजा ने विनिंग शॉट लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में चैंपियन बनाया था. जडेजा लंबे वक़्त से सीएसके के अहम खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन आप इस बात से बिल्कुल अंजान होंगे कि उन पर IPL खेलने से बैन लग चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होगी. पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेले जाएगा. उससे पहले आइए जानते हैं जडेजा के बैन का दिलचस्प किस्सा.
यह वाक़या हुआ 2010 में, जब जडेजा राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. जडेजा को 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद था. वह 2009 में भी राजस्थान का हिस्सा रहे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2010 के आईपीएल से पहले जडेजा लालच में पड़ गए थे, जिसके चलते उन्हें एक सीज़न बैन का सामना करना पड़ा था.
दरअसल जडेजा को राजस्थान ने 2008 में तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट के साथ खरीदा था. लेकिन 2010 से पहले रवींद्र जडेजा ज़्यादा पैसों की लालच में मुंबई इंडियंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना चाहते थे.
इस पर जडेजा के खिलाफ दूसरी फ्रेंचाइज़ी से पैसे के बारे में बातचीत और नियम का उल्लघंन करने के लिए मामाल दर्ज किया गया था. राजस्थान ने उन्हें 3 साल के लिए अपने साथ जोड़ा था और नियम के मुताबिक वह तीन साल तक दूसरी टीम के साथ नहीं जुड़ सकते थे.
इस घटना के बाद कमेटी ने जडेजा के खिलाफ एक्शन लते हुए उन्हें आईपीएल 2010 से बैन कर दिया था. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने खुलासा करते हुए बताया था कि वह लगातार मुंबई के अधिकारियों से मीटिंग कर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -