IPL 2025 में सभी 10 टीमों के संभावित कप्तान, RCB, CSK और KKR समेत सभी कप्तानों की लिस्ट
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व अटकलें थीं कि विराट कोहली फिर से RCB की कप्तानी करना चाहते हैं. उन्हें बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋतुराज गायकवाड़ IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे थे और उनके अंडर टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया. गायकवाड़ को CSK ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
मुंबई इंडियंस एलान कर चुकी है कि IPL 2025 में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे. उन्हें MI ने 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. उन्हीं की कप्तानी में KKR IPL 2024 की चैंपियन बनी. इतनी बड़ी बोली सबूत है कि अय्यर इस बार पंजाब को लीड करने वाले हैं.
ऑक्शन से पूर्व निकोलस पूरन को कप्तान बनाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन ऋषभ पंत पर लगी 27 करोड़ रुपये की बोली के बाद कहीं ना कहीं साफ हो गया है कि इस बार लखनऊ की कमान पंत के हाथों में होगी. वो इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे.
संजू सैमसन 2021 से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने हुए हैं और IPL 2025 में भी टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. उन्हें RR ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
पैट कमिंस की कप्तानी में IPL 2024 में SRH ने फाइनल तक का सफर तय किया था. 18 करोड़ में रिटेन हुए कमिंस इस बार भी कप्तानी करते हुए टीम को खिताब तक ले जाना चाहेंगे.
IPL 2024 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर ज्यादा सफल नहीं रहे थे. इसके बावजूद वो IPL 2025 में GT की कप्तानी संभालते दिखेंगे.
केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी छोड़ने के बाद IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. ऋषभ पंत के जाने से कप्तानी का स्लॉट खाली हो गया है, जिसे राहुल भर सकते हैं.
KKR को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ रिंकू सिंह को कप्तान बनाए जाने की अफवाहें हैं, वहीं 23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर भी कप्तानी की रेस में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -