IPL 2025 से पहले KKR से RCB तक इन टीमों ने बदले कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार से होगा. सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस सीजन से पहले कई टीमों के कप्तान बदल गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेला था. अब अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम की कमान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान बदल गए हैं. दिल्ली ने अक्षर पटेल के हाथों में टीम की कमान सौंपी है. इससे पहले ऋषभ पंत कप्तान थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की जगह पंत को कप्तान बना दिया है.

राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान बनाया है. इसके बाद सैमसन ही कप्तान रहेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उसकी कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे.
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ही रहेंगे. इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में होगी.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ही रहेंगे. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में रोहित शर्मा को हटाकर पांड्या को कप्तान चुना था.
पंजाब किंग्स ने भी कप्तान बदल दिया है. अब टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. पाटीदार की तरह अय्यर को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -