एक्सप्लोरर
IPL 2025 Mega Auction: युजवेंद्र चहल को खरीदेगी RCB? 12 करोड़ रुपए होगा दाम, जानें क्या है सचए
Yuzvendra Chahal RCB: युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है. अब मेगा ऑक्शन के दौरान पर उन पर आरसीबी बड़ा दांव लगा सकती है.
![Yuzvendra Chahal RCB: युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है. अब मेगा ऑक्शन के दौरान पर उन पर आरसीबी बड़ा दांव लगा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/cf2178d1a51a96ee9a1a7f6a8cf4ddcd1731590520300344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
युजवेंद्र चहल
1/6
![युजवेंद्र चहल का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने कई मौकों पर घातक गेंदबाजी की है. लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स ने चहल को रिटेन नहीं किया. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया. अब चहल से जुड़ी दिलचस्प खबर सामने आयी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/02c9143ae1e95e95704d31257322a9e903219.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
युजवेंद्र चहल का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने कई मौकों पर घातक गेंदबाजी की है. लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स ने चहल को रिटेन नहीं किया. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया. अब चहल से जुड़ी दिलचस्प खबर सामने आयी है.
2/6
![दरअसल चहल लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ रहे. वे 2014 से 2021 तक आरसीबी के लिए खेले. लेकिन इसके बाद राजस्थान ने खरीद लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/96a675aa69f076fba17eb9e7651ae242d39c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल चहल लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ रहे. वे 2014 से 2021 तक आरसीबी के लिए खेले. लेकिन इसके बाद राजस्थान ने खरीद लिया.
3/6
![चहल एक बार फिर से आरसीबी में जा सकते हैं. दरअसल फैंस ने सोशल मीडिया पर मॉक ऑक्शन किया. इसमें चहल को आरसीबी के द्वारा खरीदने का दावा किया गया. चहल को 12 करोड़ रुपए में मिलने की उम्मीद जताई गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/f8dca8adb91b1713fbe3966e27dbe83dc96d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चहल एक बार फिर से आरसीबी में जा सकते हैं. दरअसल फैंस ने सोशल मीडिया पर मॉक ऑक्शन किया. इसमें चहल को आरसीबी के द्वारा खरीदने का दावा किया गया. चहल को 12 करोड़ रुपए में मिलने की उम्मीद जताई गई.
4/6
![यह आधिकारिक ऑक्शन नहीं था. यह सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा ही आयोजित किया गया. इसको लेकर एक्स के हैंडल आरसीबीयंस ऑफीशियल ने वीडियो शेयर किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/5f5dc270ecf0f2123d94f46d961eba2879f48.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह आधिकारिक ऑक्शन नहीं था. यह सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा ही आयोजित किया गया. इसको लेकर एक्स के हैंडल आरसीबीयंस ऑफीशियल ने वीडियो शेयर किया है.
5/6
![चहल को राजस्थान रॉयल्स की ओर से सैलरी के रूप में 6.50 करोड़ रुपए मिल रहे थे. जबकि आरसीबी 2021 में 6 करोड़ रुपए दे रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/854e02d51bec59e6f3104e04f0dd15fe87ec1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चहल को राजस्थान रॉयल्स की ओर से सैलरी के रूप में 6.50 करोड़ रुपए मिल रहे थे. जबकि आरसीबी 2021 में 6 करोड़ रुपए दे रही थी.
6/6
![चहल ने अभी तक 160 आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 205 विकेट झटके हैं. चहल का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/4b782992f8abb251e916bab2b92a67f77facb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चहल ने अभी तक 160 आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 205 विकेट झटके हैं. चहल का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.
Published at : 14 Nov 2024 07:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)