Photos: द्रविड़ की राजस्थान से होगी मोटी कमाई, जानें IPL टीमों के हेड कोच को कितनी मिलती है सैलरी?
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ अब आईपीएल में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को हेड कोच बनाया है. द्रविड़ इसके लिए मोटी सैलरी लेंगे. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपए एक सीजन के लिए मिल सकते हैं. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल टीमों के हेड कोच सैलरी के तौर पर अच्छी रकम लेते हैं. रिपब्लिक वर्ल्ड की एक खबर के मुताबिक मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर को 2.3 करोड़ रुपए मिलते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच एंडी फ्लावर को भी अच्छी सैलरी मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक वे एक सीजन के लिए लगभग 3.2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं. उन्होंने सीएसके करीब 3.5 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर देती है. लेकिन इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
फ्लेमिंग के साथ-साथ रिकी पोंटिंग की भी अच्छी सैलरी थी. वे दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे. हालांकि अब टीम से अलग हो गए हैं. पोंटिंग को 3.5 करोड़ रुपए मिलते थे.
बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले कई टीमों ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है. मेगा ऑक्शन से पहले और भी बदलाव हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -