IPL 2025 RCB: आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट लगभग है फाइनल, जानें किसे-किसे मिल सकता है मौका
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट आ जाएगी. सभी टीमों के बाद 31 अक्तूबर तक का समय है. इससे पहले खिलाड़ियों को रिटेन लिस्ट जारी करनी होगी. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उसके कुछ नाम फिक्स हैं. इसमें पहला नाम विराट कोहली का है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरसीबी कोहली को हर हाल में रिटेन करेगी. वे टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं. कोहली का अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उनके साथ-साथ फाफ डु प्लेसिस को भी रिटेन किया जा सकता है. डुप्लेसिस टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक आरसीबी यश दयाल को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन कर सकती है. यश शानदार गेंदबाज हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
आरसीबी रजत पाटीदार को भी रिटेन कर सकती है. रजत विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. वे मिडिल ऑर्डर में कई बार अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.
ग्लेन मैक्सवेल ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. उनके लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. हालांकि वे एक बार फिर से रिटेन हो सकते हैं.
आरसीबी विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन कर सकती है.
बता दें कि अभी तक खिलाड़ियों के रिटेंशन की आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आयी है. लेकिन जल्द ही आ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -