IPL Auction 2022 के बाद खिलाड़ियों की कई गुना बढ़ गई सैलरी, एक को बेस प्राइस से मिला 11 गुना ज्यादा दाम
आईपीएल ऑक्शन 2022 के बाद कई खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे हैं. अधिकतर खिलाड़ियों को बेस प्राइस से ज्यादा दाम में खरीदा गया. इसमें भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिली है. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम मिला है. इसमें श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल और देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल ऑक्शन 2022 में भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के खिलाड़ी भी शामिल हुए. इसमें श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने भी हिस्सा लिया. वानिंदु इस समय आईसीसी रैंकिंग में टी20 फॉर्मेट के नंबर एक गेंदबाज हैं. उन्हें ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ में खरीदा.
दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार वानिंदु ने आईपीएल के पिछले सीजन से ही डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें ज्यादा मैचों में खेलना का मौका नहीं मिला सका. वे अब तक सिर्फ 2 आईपीएल मैच ही खेल पाए हैं. ऑक्शन में एक करोड़ रुपये का बेस प्राइस लेकर आए और 10.75 करोड़ में खरीदे गए. उन्हें बेस प्राइस से करीब 11 गुना ज्यादा पैसे में आरसीबी ने खरीदा.
2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ मेगा ऑक्शन में पहुंचे हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ में खरीदा है. ऑक्शन में हर्षल को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी कोशिश की, लेकिन उसने 10.50 करोड़ के बाद बोली लगानी छोड़ दी. लिहाजा अंत में उन्हें आरसीबी ने खरीद लिया.
टीम इंडिया के लिए हाल ही में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा इस बार मालामाल हो गए हैं. वे पिछले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले थे. जबकि इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में खरीदा है. प्रसिद्ध कृष्णा का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था.
सिंगापुर के टिम डेविड को भी इस बार अच्छी रकम मिली है. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. जबकि ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ में खरीदा. यह उनके बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा रकम है.
आईपीएल के अच्छे खिलाड़ियों में गिने जाने वाले देवदत्त पडिक्कल पिछले में सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. लेकिन इस बार में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो गए हैं. उन्हें राजस्थान ने 7.75 करोड़ में खरीदा है. खास बात यह है कि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -