IPL Auction 2022: वे 8 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टीमों ने नहीं किया रीटेन, ऑक्शन में मिल सकता है खूब पैसा
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन से पहले 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन होगा. ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की टीमें बदलने वाली हैं. इसके साथ-साथ कई खिलाड़ियों पर पैसों की खूब बारिश होगी. आईपीएल 2022 से पहले टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया है. जबकि कुछ को रीटेन नहीं किया है. इसमें अगर टॉप 8 भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालें तो सुरेश रैना का नाम टॉप पर आएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे टाइम तक खेलने वाले दिग्गज बैट्सैन सुरेश रैना को फ्रेंचाईजी ने रिलीज कर दिया है. रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. उन्होंने 176 मैचों में 4687 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा है.
शिखर धवन को भी दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. धवन 63 मैचों में 2066 रन बना चुके हैं. शिखर का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी धवन पर इस सीजन के ऑक्शन पर टीमें बड़ा दांव लगा सकती हैं.
श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. वे कुछ टाइम तक टीम के कप्तान भी रहे. हालांकि अब अय्यर ऑक्शन पूल में आ गए हैं.
शुभमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रीटेन नहीं किया. लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें ऑक्शन से पहले ही साइन कर लिया है.
क्रुणाल पांड्या भी ऑक्शन पूल में है. उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है. क्रुणाल ने 84 मैचों में 1143 रन बनाने के साथ-साथ 51 विकेट भी झटके हैं.
हार्दिक पांड्या लंबे टाइम तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. लेकिन इस सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें साइन करके कप्तान बना दिया है.
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है. यंग एंड टैलेंटेड बैट्समैन ईशान ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि फिर भी मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया है. ईशान का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
युजवेंद्र चहल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रीटेन नहीं किया. चहल ने 113 मैचों में 139 विकेट झटके हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -