PHOTOS: पिछले सीज़न फ्लॉप रहे ये दिग्गज IPL 2023 में औरेंज कैप के हैं प्रबल दावेदार, यहां देखें टॉप-5 की लिस्ट
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जॉस बटलर ओरेंज कैप विनर रहे थे. बटलर ने आईपीएल 2022 में 4 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 863 रन बनाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली आईपीएल 2023 में औरेंज कैप जीतने की लिस्ट में अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. पिछले सीज़न उन्होंने 22.73 की औसत से 341 रन बनाए थे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, उन्होंने महज़ 19.14 की औसत से 268 रन बनाए थे.
केकेआर की ओर से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाते हुए दिख रहे हैं. अय्यर ने आईपीएल 2022 के 12 मैचों में महज़ 16.55 की औसत से 182 रन बनाए थे. अय्यर विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं, वो 2023 में औरेंज कैप जीत सकते हैं.
भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे आईपीएल 2023 में औरेंज कैप जीत सकते हैं. उन्होंने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए 6 मैचों में महज़ 14.67 की औसत से 88 रन बनाए थे. आईपीएल 2023 के लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है.
टॉप-5 की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड आखिरी नंबर पर मौजूद हैं. गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले मैथ्यू वेड ने आईपीएल 2022 के 10 मैचों में सिर्फ 15.70 की औसत से 157 रन बनाए हैं. वेड ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हैं और वो इस बार औरेंज कैप जीत सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -