एक्सप्लोरर
IPL 2023: पिछले साल भारतीय टेस्ट टीम से एक साथ बाहर हुए थे ये तीन खिलाड़ी, अब IPL में मचा रहे हैं जमकर धमाल
IPL 2023 में अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा दमदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं. यह तीनों खिलाड़ी पिछले 16 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं.

अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा
1/7

भारतीय टीम ने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला था. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया की इस टेस्ट स्क्वाड से कई बड़े नामों की छुट्टी कर दी गई थी. इनमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर शामिल थे. यहां पुजारा ने तो बाद में टेस्ट टीम में वापसी कर ली लेकिन रहाणे, साहा और इशांत पिछले 15 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
2/7

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को BCCI की ओर से रणजी मैच खेलकर फॉर्म तराशने को कहा गया था, वहीं ऋद्धिमान साहा और इशांत शर्मा को यहां तक इशारा कर दिया गया था कि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें भविष्य में अपनी स्क्वाड में नहीं देखता है यानी कहने का मतलब था कि इन दोनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है.
3/7

BCCI के इस फैसले के बाद पुजारा ने रणजी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट खेलकर अपनी लय हासिल की और टीम में जगह बना ली. वहीं, रहाणे और इशांत रणजी मैच खेलते रहे लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. उधर, ऋद्धिमान साहा ने घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया.
4/7

इंटरनेशनल करियर में हाशिये पर जा चुके रहाणे, साहा और इशांत शर्मा ने अब IPL के जरिए ताल ठोंकी है. ऋद्धिमान साहा तो पिछले IPL सीजन में ही अपनी कीमत साबित कर चुके थे. वहीं रहाणे और इशांत ने इस सीजन में दिखाया है कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है.
5/7

ऋद्धिमान साहा ने पिछले IPL सीजन में 31.70 की बल्लेबाजी औसत से 317 रन जड़े थे. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल के साथ उनकी सलामी जोड़ी बेहद कारगर रही थी. इस सीजन में भी साहा अपना काम बखूबी कर रहे हैं. लाजवाब विकेटकीपिंग के साथ ही वह 145 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
6/7

अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद IPL 2022 में तो कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन इस सीजन में वह ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं. इस साल पावरप्ले में तो वह सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 222 है. रहाणे इस IPL सीजन में महज तीन पारियों में 43 की औसत और 195 के स्ट्राइक रेट से 129 रन जड़े चुके हैं. वह CSK की स्क्वाड का हिस्सा हैं.
7/7

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए वेटरन गेंदबाज ईशांत शर्मा को IPL 2022 में तो कोई खरीदार ही नहीं मिला था. इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. यहां उन्होंने दिल्ली को इस सीजन की पहली जीत दिलाई. दिल्ली की टीम IPL 2023 के अपने शुरुआती पांचों मुकाबले गंवा चुकी थी. छठे मुकाबले में इस टीम ने बड़े फेरबदल किए और इशांत शर्मा को प्लेइंग-11 में शामिल किया. यहां इशांत ने 4 ओवर में महज 19 रन देकर दो विकेट झटके और दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी रहे.
Published at : 21 Apr 2023 11:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion