Photos: करोड़ों में है BCCI के अधिकारियों की सैलरी? हैरान कर देने वाला है आंकड़ा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. बीसीसीआई की लीग आईपीएल भी काफी पैसा कमाती है. आईपीएल की वजह से खिलाड़ियों को भी मोटी कमाई करने का मौका मिलता है. आमतौर पर खिलाड़ियों की सैलरी की जानकारी सामने आ ही जाती है. लेकिन बोर्ड के अधिकारियों की सैलरी काफी कम लोगों को पता होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीसीसीआई में जय शाह का नाम काफी चर्चित रहता है. लेकिन इनके साथ बोर्ड में और भी अहम लोग काम करते हैं. जय शाह सचिव हैं. वहीं रोजर बिन्नी अध्यक्ष हैं. राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं. अगर आईपीएल को देखें तो इसमें चेयरैमन का पद अरुण धूमल के पास है.
अगर जीक्यू पर छपी एक खबर को मानें तो बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को सैलरी के रूप में सालाना करीब 5 करोड़ रुपए मिलते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की सैलरी भी इतनी ही थी. वहीं सचिन और दूसरे अधिकारियों को भी मोटी रकम मिलती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारियों को मासिक सैलरी नहीं मिलती है. बल्कि इन्हें हर दिन के हिसाब से भत्ता मिलता है. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के सभी सदस्यों को हर दिन के हिसाब से एक बैठक के लिए 40 हजार रूपए मिलते हैं. यह भत्ता आईपीएल चैयरमैन पर भी लागू होता है.
जय शाह की सैलरी को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें भी हर दिन के हिसाब से भत्ता मिलता है. अगर वे विदेशी दौरे पर जाते हैं तो भत्ता बढ़ जाता है. इसके साथ आने-जाने के लिए बिजनेस क्लास की टिकट भी मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -